‘सिर्फ 20 फीट की दूरी, हमने पीछे मुड़कर तक नहीं देखा’, आतंकी हमले में बच निकले परिवार ने सुनाई खौफनाक दास्तां
|पहलगाम में हुए आतंकी हमले से बच निकलने वाले महाराष्ट्र के एक परिवार ने अपनी कहानी बताई है। उन्होंने कहा- यह घटना तब हुई जब हम उस जगह से बस निकले ही थे। हम काफी देर तक गोलियों की आवाज सुनते रहे। हर कोई वहां से भागने की कोशिश कर रहा था। हम असली जगह से 20 फीट की दूरी पर थे।