सियाचिन के हीरो: अब तक घर नहीं पहुंचे ये 9 शहीद जवानों के शव

नई दिल्ली. सियाचिन के एवलांच में शहीद लांस नायक हनुमनथप्पा कोपड़ का शुक्रवार को कर्नाटक के धारवाड़ में अंतिम संस्कार किया गया। हजारों लोगों ने नम आंखों से उन्हें आखिरी विदाई दी। हनुमनथप्पा एवलांच के बाद 35 फीट बर्फ के नीचे माइनस 55 डिग्री टेम्परेचर में 125 घंटे दबे रहे थे। दिल्ली के आर्मी रेफरल हॉस्पिटल में उन्होंने गुरुवार सुबह अंतिम सांस ली। एवलांच में दबे थे 10 सैनिक…     बता दें कि 3 फरवरी को एवलांच की वजह से मद्रास रेजिमेंट के 10 सैनिक बर्फ के नीचे दब गए थे। जिन्हें खोजने के लिए आर्मी ने बड़ा रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया। 6 दिन बाद हनुमनथप्पा 25 फीट बर्फ के नीचे जिंदा मिले। बाकी 9 शहीद जवानों के शव मिले, जो खराब मौसम की वजह से अभी सियाचिन में हैं, उनके घर लौटने का इंतजार है। इनमें तमिलनाडु के चार, कर्नाटक के दो, आंध्र प्रदेश-केरल और महाराष्ट्र का एक-एक जवान शामिल है।   आगे की स्लाइड्स में देखें, सियाचिन में इन जवानों ने किए प्राण न्यौछावर…

bhaskar