सिद्धार्थ को डर था कि अदिति हां बोलेंगी या नहीं:कहा- सगाई सेरेमनी सीक्रेट नहीं प्राइवेट थी, शादी की डेट परिवार वाले डिसाइड करेंगे
|हाल ही में सिद्धार्थ ने अपने और अदिति राव हैदरी के रिश्ते पर बात की है। उन्होंने बताया कि वे दोनों लंबे समय से रिलेशनशिप में थे। उन्हें यह भी डर था कि अदिति उनके प्रपोजल का जवाब हां में देंगी या नहीं। वहीं, उन्होंने यह भी बताया कि शादी की तारीख वे दोनों नहीं बल्कि पेरेंट्स डिसाइड करेंगे। सिद्धार्थ और अदिति राव हैदरी ने कुछ दिन पहले ही सगाई की है। इस बात की जानकारी उन्होंने सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए दी है। सगाई सेरेमनी पर बोले सिद्धार्थ गलाट्टा गोल्डन स्टार्स इवेंट में सिद्धार्थ ने कहा, ‘कई लोगों ने मुझसे कहा कि हमने यह (सगाई) गुपचुप तरीके से की है। परिवार के साथ प्राइवेट सेरेमनी करने और गुपचुप तरीके से सेरेमनी करने में बहुत फर्क होता है। जिन लोगों को हमने नहीं बुलाया, उन्हें लगता है कि यह एक सीक्रेट सेरेमनी थी, लेकिन जो लोग आए थे उन्हें पता है कि यह एक प्राइवेट फंक्शन था।’ परिवार वाले शादी की तारीख फिक्स करेंगे उन्होंने आगे कहा- यह सवाल नहीं पूछा जाना चाहिए कि अदिति ने इस रिश्ते पर हामी भरने के लिए कितना समय लिया। अंतिम परिणाम सिर्फ हां या ना में ही होता है। मैं भी सोच में था कि वे (अदिति) हां बोलेंगी या नहीं, लेकिन किस्मत से मैं इसमें पास हो गया। जहां तक शादी की तारीख की बात है, वो परिवार वाले ही डिसाइड करेंगे। यह कोई शूटिंग की तारीख नहीं है जिस पर मैं फैसला ले सकता हूं। यह जीवन भर की तारीख है। 2021 में एक फिल्म में काम करने के बाद बढ़ी नजदीकियां सिद्धार्थ और अदिति ने एक साथ 2021 की तमिल-तेलुगु फिल्म महासमुद्रम में काम किया था। तभी से इन दोनों के बीच नजदीकियां बढ़ गईं। सिद्धार्थ ने बॉलीवुड की फेमस फिल्मों जैसे रंग दे बसंती और चश्मेबद्दूर में काम किया है। अदिति राव हैदरी साउथ के साथ हिंदी फिल्मों की भी जानी-मानी एक्ट्रेस हैं। उन्होंने पद्मावत, बॉस, रॉकस्टार और मर्डर-3 जैसी फिल्मों में काम किया है।