सिडनी में 288 रन से ज्यादा चेज नहीं हुए, ऑस्ट्रेलिया में टीम इंडिया ने चेज करते हुए सबसे ज्यादा 445 रन बनाए

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच सिडनी में तीसरा टेस्ट खेला जा रहा है। 407 रन के टारगेट का पीछा करते हुए भारत ने दूसरी पारी में 2 विकेट गंवाकर 98 रन बना लिए हैं। पांचवें दिन जीत के लिए 309 की जरूरत है। टीम इंडिया के लिए हालांकि, यह राह आसान नहीं है, क्योंकि सिडनी क्रिकेट ग्राउंड (SCG) पर अब तक 288 रन से ज्यादा चेज नहीं हुए।

ऑस्ट्रेलिया ने आखिरी बार 2006 में साउथ अफ्रीका के खिलाफ चौथी पारी में 2 विकेट पर 288 रन बनाकर मैच जीता था। वहीं, ऑस्ट्रेलिया में भारत ने टारगेट चेज करते हुए सबसे ज्यादा 445 रन बनाए हैं। यह उन्होंने 1978 में एडिलेड में 493 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए टीम इंडिया ने 445 रन बनाए थे। ऑस्ट्रेलिया ने भारत को इस मैच में 48 रन से हराया था।

2018-19 में भारत ने पहली पारी में 622 रन बनाए थे
हालांकि, 2018-19 में भारत ने सिडनी क्रिकेट ग्राउंड पर पहले बल्लेबाजी करते हुए 7 विकेट पर 622 रन बनाए थे। यह मैच ड्रॉ हुआ था। वहीं, 2004 में भारत ने अपनी दूसरी पारी (ओवरऑल तीसरी पारी) में 443 रन बनाए थे। इस मैच में भी ऑस्ट्रेलियाई टीम 6 विकेट पर 357 रन ही बना पाई थी।

ऑस्ट्रेलिया में टारगेट चेज करना मुश्किल
सोमवार को ऑस्ट्रेलिया ने जब पारी घोषित की। उस वक्त भारत को कुल मिलाकर 134 ओवर खेलने थे। टेस्ट में आखिरी बार 8 साल पहले किसी टीम ने ऑस्ट्रेलिया में टारगेट चेज करते हुए 100 से ज्यादा ओवर खेलकर मैच बचाया था।

साउथ अफ्रीका ने हार टाली और मैच बचाया था
यह मैच ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका के बीच एडिलेड में खेला गया था। साउथ अफ्रीका ने इस मैच में 148 ओवर बल्लेबाजी की थी और मैच ड्रॉ हुआ था। इसके बाद कोई भी टीम ऑस्ट्रेलिया में चौथी पारी में 100 से ज्यादा ओवर नहीं खेल सकी है।

भारत ने 7 बार चौथी पारी में बल्लेबाजी कर मैच बचाया
टीम इंडिया ने 7 बार टारगेट चेज करते हुए 100 ओवर से ज्यादा बल्लेबाजी कर मैच बचाया है। भारत ने एशिया से बाहर सिर्फ दो बार 100 ओवर से ज्यादा बल्लेबाजी कर हार टाली और मैच बचाया। यह मैच ब्रिजटाउन में 1975/76 और ओवल में 1979 में खेले गए थे। आखिरी बार भारत ने 1997 में कोलंबो में श्रीलंका के खिलाफ 100 ओवर बल्लेबाजी कर मैच बचाया था।

5वें दिन टीम इंडिया को 90 ओवर बल्लेबाजी करनी है
भारत को सोमवार को 5वें दिन 90 ओवर बल्लेबाजी करनी है। ऑस्ट्रेलिया ने टीम इंडिया को 407 रन का टारगेट दिया। भारत ने 2 विकेट पर 98 रन बना लिए हैं। जीत के लिए अभी भी 309 रन की जरूरत है। कप्तान अजिंक्य रहाणे (4 रन) और चेतेश्वर पुजारा (9 रन) नाबाद हैं।

Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today

चौथे दिन अजिंक्य रहाणे और चेतेश्वर पुजारा नाबाद पवेलियन लौटे।

Dainik Bhaskar