सिडनी में प्लेन के नजदीक गिरी बिजली, बाल-बाल बची कई लोगों की जान
|सिडनी। ऑस्ट्रेलिया के सिडनी में एक प्लेन के नजदीक बिजली गिरने का वीडियो सामने आया है। डेनियल शॉ नामक शख्स ने इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया है। बताया जा रहा है कि क्वांटास एयरलाइन की यह फ्लाइट स्टॉर्म की वजह से लैंड नहीं कर पा रही थी। बता दें कि मंगलवार को सिडनी में थंडरस्टॉर्म की वॉर्निंग जारी की गई थी। लोकल मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, जमीन पर बिजली गिरने से दो लोगों की मौत भी हुई है। गौरतलब है कि इस साल जुलाई में ब्रिस्टल से बार्सेलोना जो रही इजीजेट फ्लाइट पर आसमानी बिजली गिर गई थी। हालांकि, इससे किसी तरह का नुकसान नहीं हुआ था। एविएशन एक्सपर्ट पैट्रिक स्मिथ के मुताबिक, लगभग हर पैसेंजर जेट पर उड़ान के दौरान दो साल में एक बार बिजली गिरती है।