सिडनी में आया बादलों का तूफान, सोशल मीडिया पर वायरल हुआ VIDEO

कैनबरा. आपने समुद्र में सूनामी का नजारा देखा होगा। लेकिन क्या बादलों की सूनामी देखी है? ऑस्ट्रेलिया के सिडनी में बोंडी बीच पर शुक्रवार को ऐसा ही शानदार नजारा देखने को मिला। सिडनी के आकाश में अचानक समुद्र के ऊपर काले गहरे बादल गहराने लगे। यह देखने में बादलों को तूफान नजर आ रहा था। वहीं, वैदर डिपार्टमेंट ने इस इलाके में कुछ देर तक भारी बारिश होने की चेतावनी दी है। बता दें कि बोंडी बीच पर हो रहे एनुअल स्क्ल्पचर फेस्टिवल के लिए पहले से ही लोग जमा थे। बादलों का ऐसे तूफान की फोटोज सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं।   ऑस्ट्रेलिया के कई हिस्सों में मौसम खराब विक्टोरिया और साउथ ऑस्ट्रेलिया को इस हफ्ते तूफानी मौसम झेलना पड़ा। वहीं, एडिलेड और पोर्ट लिंकन में अचानक बाढ़ आ गई। उधर, मेलबर्न में चक्रवाती तूफान की वॉर्निंग दी है। नॉर्थ-वेस्ट क्वींसलैंड में गुरुवार को 48 साल के व्यक्ति के ऊपर बिजली गिरने से मौत हो गई।   आगे की स्लाइड्स में देखें, PHOTOS…

bhaskar