सिख सैनिकों के सम्मान में ब्रिटेन में स्मारक

लंदन

प्रथम विश्व युद्ध में भाग लेने वाले ब्रिटिश भारतीय सेना के सिख सैनिकों की स्मृति में इंग्लैंड के वेस्ट मिडलैंड्स क्षेत्र में एक स्मारक स्थापित किया गया है। स्टैफोर्डशायर के नैशनल मेमोरियल में रविवार को इस स्मारक की प्रतिमा का अनावरण किया गया।

राष्ट्रीय प्रथम विश्व युद्ध सिख स्मारक उस युद्ध में भाग लेने वाले 1,30,000 सिखों की याद में बनाया गया है। इसके लिए 150 से ज्यादा लोगों ने 22,000 पाउंड देने की बात की है।

प्रथम विश्व युद्ध सिख स्मारक कोष के अनुसार उस समय सिख भारतीय आबादी का सिर्फ एक प्रतिशत थे, लेकिन ब्रिटिश भारतीय सेना में उनकी संख्या 20 प्रतिशत थी। चैरिटी के संस्थापक और अध्यक्ष जय सिंह सोहाल ने कहा कि कुछ सिखों ने ग्रेट ब्रिटेन के लिए लड़ने के लिए पहली बार विदेश जाने की खातिर अपने शहरों और गांवों को छोड़ दिया तथा जब ब्रिटेन के पास अपने सैनिक नहीं थे, उस समय योगदान किया।

मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।

England News in Hindi | ब्रिटिश मुख्य खबरें – Navbharat Times