‘सिकंदर’ से पहले, Salman Khan के लिए संकटमोचन बने हैं साजिद नाडियाडवाला, इन मूवीज से किया था जोरदार कमबैक
|सुपरस्टार सलमान खान (Salman Khan) की मोस्ट अवेटेड फिल्म सिकंदर (Sikandar) का धमाकेदार टीजर हाल ही में रिलीज किया गया है। साजिड नाडियाडवाला इस मूवी के निर्माता है। सलमान और साजिद की दोस्ती जगजाहिर है। लेकिन क्या आप जानते हैं कि जब-जब सलमान खान का एक्टिंग करियर बुरे वक्त से गुजरता है तब-तब साजिद की मूवीज ने उनका जोरदार कमबैक कराया है।