सिंगापुर शिखर वार्ता की तैयारियों के लिए अमेरिकी दल उत्तर कोरिया पहुंचा: ट्रंप
|अमेरिकी राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप ने सोमवार को कहा कि किम जोंग-उन के साथ उनकी संभावित वार्ता के पहले तैयारियां करने के लिए एक अमेरिकी दल उत्तर कोरिया पहुंच गया है। उनके इस बयान से संकेत मिलता है कि 12 जून को प्रस्तावित वार्ता पटरी पर है। ट्रंप ने ट्वीट किया, ‘किम जोंग-उन और मेरे बीच होने वाली शिखर वार्ता का प्रबंध करने के लिए हमारा अमेरिकी दल उत्तर कोरिया पहुंच गया है।’
अमेरिका ने प्रतिनिधिमंडल के सदस्यों के नामों की घोषणा नहीं की है। लेकिन वॉशिंगटन पोस्ट ने खबर दी है कि दक्षिण कोरिया में पूर्व अमेरिकी राजदूत सु्ंग किम को तैयारियों का नेतृत्व करने के लिए बुलाया गया है। वह भी फिलीपींस में दूत हैं। सीएनएन ने खबर दी है कि सु्ंग किन की मौजूदगी स्पष्ट संकेत है कि दोनों नेताओं की वार्ता पटरी पर है। ट्रंप और किम के बीच 12 जून को सिंगापुर में शिखर वार्ता होनी थी। लेकिन उत्तर कोरिया के एक बयान में शिखर वार्ता में शामिल न होने की धमकी देने के बाद पिछले सप्ताह, अचानक ट्रंप ने यह वार्ता रद्द कर दी थी। ट्रंप की घोषणा के तुरंत बाद उत्तर कोरियाई नेताओं ने कहा था कि वह किसी भी समय और कहीं भी शिखर वार्ता करने को तैयार हैं।
मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।
America News in Hindi, अमेरिका समाचार, Latest America Hindi News, अमेरिका खबरें