साल 2017: भारतीय खेलों के लिए यूं रहा खास
| देखें: 2017: टेस्ट क्रिकेट में रहा इन बल्लेबाजों का जलवा
2017 में टेस्ट क्रिकेट में कई बल्लेबाजों का जलवा रहा। आखिर किस बल्लेबाज ने बनाए इस साल सबसे ज्यादा रन। जानने के लिए आगे की स्लाइड्स देखें…
देखें: 2017: भारतीय खेलों में रहा इन विवादों का साया
भारतीय खेलों में इस साल कई उपलब्धियां भी जुड़ी, तो कुछ विवाद भी सामने आए। आगे की स्लाइड्स में देखें भारतीय खेलों में किन-किन घटनाओं पर छाया रहा विवाद…
देखें, भारतीय खेलों के लिए खास रहा साल 2017
इस साल खेल जगत की नजरें भारत पर लगी रहीं और भारत की आंखों के तारे रहे विराट कोहली। क्रिकेट के नित नए रेकॉर्ड बनाना इस साल टीम इंडिया के कैप्टन विराट कोहली की आदत में शुमार रहा। इसके अलावा फीफा अंडर 17 वर्ल्ड कप की सफल मेजबानी करके भारत ने अपना लोहा मनवाया।
देखें, 2017 की NBT टेस्ट टीम ऑफ द इयर
साल 2017 में कुल 47 टेस्ट मैच खेले गए। सबसे ज्यादा 13 टेस्ट श्रीलंका ने खेले, साउथ अफ्रीका ने 12 जबकि भारत, इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया ने 11-11 टेस्ट मैच खेले। NBT की टेस्ट टीम ऑफ द इयर में खिलाड़ियों का चयन इन टेस्ट मैचों में खेल के अलग-अलग विभागों में प्रदर्शन के आधार पर किया गया है। इस टीम का कप्तान स्टीव स्मिथ को चुना गया है।
देखें: 2017 की NBT वनडे टीम ऑफ द इयर, विराट कोहली को कप्तानी
साल 2017 की NBT वनडे टीम ऑफ द इयर उन क्रिकेटर्स से बनी है, जिन्होंने चमकदार प्रदर्शन से 50-50 ओवर के इस फॉर्मेट में अपनी छाप छोड़ी। इस साल कुल 131 वनडे मैच खेले गए। खिलाड़ियों का चयन खेल के हर विभाग में उनके बेहतरीन प्रदर्शन को आधार बना कर किया गया है।
देखें, इस साल वनडे क्रिकेट के 5 उम्दा परफॉर्मेंस
साल 2017 में वनडे क्रिकेट कैलेंडर अब खत्म हो चुका है। इस साल 131 वनडे मैच खेले गए। इन मैचों में से हम यहां इस साल के सबसे बेस्ट परफॉर्मेंस चुन रहे हैं। आगे की स्लाइड्स में देखें बेस्ट परफॉर्मेंस की इस लिस्ट में किन 5 खिलाड़ियों ने बनाई अपनी जगह…
देखें, इस साल वनडे में टॉप 5 पर रहे ये बोलर्स
साल 2017 की वनडे क्रिकेट अब पैक हो चुकी है। यहां हम इस साल सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले बोलर्स की बात कर रहे हैं। भारत की बात करें, तो इस सूची में दुनिया के टॉप 5 में 2 गेंदबाज भारत से हैं। आगे की स्लाइड्स में देखें- कौन हैं सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले टॉप 5 बोलर…
देखें, 2017 में क्रिकेट के मैदान पर किस खिलाड़ी का रहा जलवा
भारतीय कप्तान विराट कोहली लगातार शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं। साल 2017 में किसी खिलाड़ी का क्रिकेट के मैदान पर सबसे ज्यादा जलवा रहा, तो वह विराट कोहली ही हैं। उनके अलावा श्री लंका के खिलाफ दोहरा शतक जड़ने वाले रोहित शर्मा ने भी कई रेकॉर्ड अपने नाम किए।
रिपोर्ट कार्ड-2017: टीम इंडिया ने बनाए ढेरों रेकॉर्ड, यह रहा सबसे बड़ा विवाद
आंकड़ों के लिहाज से साल 2017 भारतीय क्रिकेट के लिए एक यादगार साल रहा। हालांकि अलग-अलग फॉर्मेट में जीत-हार के अनुपात पर नजर डालने में साल 2017 उतना बेहतर नहीं रहा, लेकिन ओवरऑल रेकॉर्ड में भारत ने अपना बेस्ट दिया। भारत ने इस साल कुल 53 इंटरनैशनल मैच खेले और इनमें 37 जीत हासिल की। एक साल में भारत ने कभी भी इतने मुकाबले नहीं जीते थे। भारतीय टीम अगर एक और जीत हासिल कर लेती तो वह ऑस्ट्रेलियाई टीम के 2003 के रेकॉर्ड की बराबरी कर लेती, जब उन्होंने साल में खेले 47 मैचों में से 38 मैच जीते थे।
देखें: ICC क्रिकेटर ऑफ द इयर: इन खिलाड़ियों में है जंग
जल्द ही ICC साल 2017 के पुरस्कारों की घोषणा करेगी। इन पुरस्कारों में ‘वनडे क्रिकेटर ऑफ द इयर’ की अगर बात करें, तो इस कड़ी में मुकाबला कड़ा है। आगे की स्लाइड्स में देखें विराट का क्या है हाल…
देखें: 8 वनडे सीरीज जीत: विराट कोहली और रोहित शर्मा सहित ये 5 भारतीय बल्लेबाज रहे हिट
टीम इंडिया ने रोहित शर्मा की कप्तानी में हाल ही में खत्म हुई वनडे सीरीज में श्री लंका को2-1 से हराया। भारत की यह लगातार 8वीं द्विपक्षीय वनडे सीरीज जीत रही। जून, 2016 से दिसंबर, 2017 तक जारी विजयी अभियान के दौरान भारतीय खिलाड़ियों ने जमकर रन बरसाए। खासकर, कप्तान विराट कोहली और उप कप्तान रोहित शर्मा ने। आइए जानते हैं किन 5 बल्लेबाजों ने टीम की रेकॉर्ड जीत में अहम भूमिका निभाई है…
मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।