साल 2017 का सबसे चर्चित शब्द बना ‘फेक न्यूज’
|अमेरिकी राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप की ओर से अकसर इस्तेमाल किए जाने वाले ‘फेक न्यूज’ शब्द को साल का सबसे चर्चित शब्द चुना गया है। कॉलिन्स शब्दकोश ने दुनिया भर में इस शब्द की पहुंच को देखते हुए इसे यह दर्जा दिया है। ब्रिटेन की शब्दकोश तैयार करने वाली इस प्रमुख कंपनी ने पाया कि पिछले 12 महीनों में इस शब्द के उपयोग में 365% का इजाफा देखा गया है। वर्ष 2016 में राष्ट्रपति चुनावों के दौरान मीडिया की कथित पक्षपातपूर्ण कवरेज के जवाब में ट्रंप ने इस शब्द का लगातार प्रयोग किया था।
फेक न्यूज को शब्दकोश ने समाचार रिपोर्टिंग की आड़ में दी जाने वाले गलत और सनसनी से भरी सूचना के तौर पर परिभाषित किया है। इसने ब्रेग्जिट को भी पीछे छोड़ दिया, जो पिछले साल सबसे प्रचलित शब्द था। जून 2016 में ब्रिटेन के यूरोपीय संघ से बाहर होने के संदर्भ में जनमत देने के बाद यह सबसे प्रचलित शब्द बन गया था। कॉलिन्स में भाषा सामग्री की प्रमुख हेलेन न्यूजटेड ने कहा, फेक न्यूज, चाहें वह किसी बयान में तथ्य के तौर पर या किसी आरोप में प्रयोग हुआ हो लेकिन इस साल वह अपरिहार्य रहा है।
इसने समाचार रिपोर्टिंग में समाज के विश्वास को कम करने में अपनी भूमिका निभाई है। अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप कुछ मीडिया रिपोर्टों की आलोचना करने के लिए इसका नियमित तौर पर उपयोग करते रहते हैं। हाल ही में 2016 के चुनावों में रूसी हस्तक्षेप की जांच के संबंध में उन्होंने दावा किया कि फेक न्यूज का इन दिनों खासा इस्तेमाल हो रहा है। लेकिन अकेले ट्रंप इसका उपयोग करने वाले शख्स नहीं हैं। ब्रिटेन की प्रधानमंत्री टेरीजा मे और विपक्ष के नेता जेरेमी कॉर्बिन भी इसका उपयोग अपने भाषणों में करते रहे है। फेक न्यूज के अलावा 2017 में जेंडरफ्लूइड , फिजेट स्पिनर , गिग इकॉनमी , एंटिफा और इको-चैंबर इत्यादि प्रचलित शब्द रहे हैं।
मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।
Britain News in Hindi, ब्रिटेन समाचार, Latest Britain Hindi News, ब्रिटेन खबरें