साल की पहली फॉरेन विजिट पर ब्रसेल्स पहुंचे मोदी, जानिए पूरा शेड्यूल

ब्रसेल्स. नरेंद्र मोदी तीन देशों के दौरे पर हैं। सबसे पहले वे बेल्जियम की राजधानी ब्रसेल्स पहुंचे हैं। यहां पिछले हफ्ते तीन ब्लास्ट हुए थे। मोदी को यहां इंडिया-ईयू समिट में हिस्सा लेना है और इंडियन कम्युनिटी को ऐड्रेस करना है। बता दें कि इस साल मोदी का यह पहला विदेश दौरा है। इससे पहले वे पिछले साल दिसंबर में रूस, अफगानिस्तान और पाकिस्तान गए थे। तीन देशों के विजिट से क्या लेकर आएंगे मोदी…   अपडेट्स 3:PM : बेल्जियम और यूरोपियन सांसदों के साथ पीएम की राउंड टेबल मीटिंग शुरू हुई।  2:55 PM : पीएम बेल्जियम और यूरोपियन के सांसदों से मिले।  9:00 AM : एयरपोर्ट पर लगे मोदी-मोदी के नारे।  8:56 AM : मोदी ब्रसेल्स पहुंचे।    1. मेक इन इंडिया, क्लीन इंडिया और डिजिटल इंडिया पर बेल्जियम से पार्टनरशिप   – मोदी का बेल्जियम के लीडिंग बिजनेसमैन और सीईओज से मिलने का प्रोग्राम है।  – इस मीटिंग में बेल्जियम के तीनों फेडरल रीजन के चीफ भी रहेंगे।  – मोदी बेल्जियम से फॉरेन डायरेक्ट इन्वेस्टमेंट भारत में लाने पर जोर देंगे।   – इसके साथ ही इस मीटिंग के दौरान मोदी मेक इन…

bhaskar