सालेह अब्देस्लाम: एक मैकेनिक से कैसे बना यूरोप का मोस्ट वॉन्टेड आतंकी
|इंटरनेशनल डेस्क. बेल्जियम की राजधानी ब्रसेल्स में तीन धमाकों की जिम्मेदारी आईएसआईएस ने ली है। इनके पीछे का मकसद सालेह अब्देस्लाम को अरेस्ट करने का बदला माना जा रहा है। बता दें कि सालेह बीते साल पेरिस में हुए टेरर अटैक का मेन सस्पेक्ट है। उसे 18 मार्च को ब्रसेल्स से ही अरेस्ट किया गया था। सालेह यूरोप का मोस्ट वॉन्टेड आतंकी कैसे बना, उसकी कहानी भी बड़ी दिलचस्प है। आगे की स्लाइड्स में देखें, ट्राम मैकेनिक से आईएस अातंकी बनने का सफर…