‘सारा हॉट, अनन्या हॉट…’, Riyan Parag ने सर्च हिस्ट्री विवाद पर पहली बार तोड़ी चुप्पी, बताई पूरी सच्चाई
|Riyan Parag on Search History Controversy भारतीय बल्लेबाज रियान पराग ने आखिरकार सर्च हिस्ट्री विवाद पर चुप्पी तोड़ी हैं। साल 2024 में रियान पराग को लेकर एक विवाद खड़ा हुआ था जिसमें उनके यूट्यूब सर्च हिस्ट्री में बॉलीवुड एक्ट्रेस अनन्या पांडे और सारा अली खान का नाम पाया गया। उनके नाम के आगे हॉट लिखा हुआ था। अब इस मामले पर रियान ने पूरी सच्चाई बताई हैं।