सामने आईं हमले के बाद की PHOTOS, US ने गिराया था सबसे बड़ा बम
|आचिन. अफगानिस्तान के आचिन जिले के शदल बाजार की फोटोज सामने आई हैं, जहां अमेरिका ने आतंकियों के ठिकाने पर गुरुवार को सबसे बड़ा बम गिराया था। घटना के दो दिन बाद स्थानीय लोग यहां का जायजा लेते नजर आए। बता दें नांगरहार प्रॉविन्स में किए गए अमेरिका के इस हमले में आईएसआईएस के चार लीडरों समेत 94 आतंकी मारे गए थे। 11 सिविलियंस के भी मौत की खबर… – सामने आई घटनास्थल की फोटोज में मलबे के बीच में बच्चा खेलता नजर आ रहा है। वहीं, अफगान सिक्युरिटी का जवान मौके का जायजा ले रहा है। – नांगरहार में प्रॉविन्शियल गवर्नर के स्पोक्सपर्सन अतुल्लाह खोगयानी ने कहा कि शुरुआती रिपोर्ट में 36 की मौत की खबर आई थी और कोई भी सिविलियन इसकी चपेट में नहीं आया था। – बाद में डिफेंस मिनिस्ट्री के अफसरों ने मौत के आंकड़े बढ़ने की बात कही और चार लीडर समेत 94 आतंकियों की मौत की बात सामने आई। – अब हेलमंड प्रॉविन्स के अफसरों की रिपोर्ट में इस हमले में 11 सिविलियंस की भी मौत बात कही गई है और एक शख्स जख्मी भी हुआ है। आतंकियों को बनाया निशाना अमेरिका ने पाकिस्तान के बॉर्डर वाले…