सानिया-हिंगिस की जोड़ी ने जीता मियामी ओपन महिला डबल्स का खिताब
| सानिया मिर्जा और उनकी जोड़ीदार मार्टिना हिंगिस ने दूसरी वरीयता प्राप्त रूसी जोड़ी एलिना वेस्नीना और एकटरीना माकारोवा को 7-5, 6-1 से हराते हुए मियामी ओपन का महिला डबल्स का खिताब अपने नाम कर लिया है। पिछले हफ्ते ही सानिया-हिंगिस की जोड़ी ने इंडियन वेल्स का खिताब भी जीता था और यहां भी इन दोनों ने अपने जीत का क्रम बरकरार रखते हुए मियामी का खिताब भी अपने नाम कर लिया। फाइनल मुकाबले में टॉप सीड सानिया-हिंगिस की सर्विस तीन बार टूटी लेकिन वे वापसी करने में सफल रहे और पहला सेट 7-5 से अपने नाम कर लिया। दूसरा सेट पहले सेट के मुकाबले काफी आसान साबित हुआ और 6-1 से इस सेट को जीतते हुए सानिया-हिंगिस की जोड़ी ने खिताब अपने नाम कर लिया।
मियामी
मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।