सानिया-हिंगिस की जीत पर BBC को मांगनी पड़ी माफी

नई दिल्ली

शनिवार को भारतीय महिला टेनिस सुपरस्टार सानिया मिर्जा ने स्‍विटजरलैंड की मार्टिन हिंगिस के साथ मिलकर विबंलडन 2015 में ‌महिला डबल्स का खिताब अपने नाम किया तो इस खबर के ट्वीट को लेकर दिग्गज मीडिया संस्थान बीबीसी को माफी मांगनी पड़ गई।

विवाद ऐसा बढ़ा कि बीबीसी को अपनी सफाई पेश करनी पड़ गई। दरअसल, बीबीसी ने सानिया मिर्जा और मार्टिन हिंगिस की ऐतिहासिक जीत पर एक ट्वीट किया जिसमें सानिया का नाम गायब था। ट्वीट में सानिया का नाम न होने के बाद सोशल मीडिया में ट्वीट की चर्चा शुरू हो गई।

पढ़ें – हताश जोकोविच फाड़ने लगे शर्ट, फटी ही नहीं
इस विवाद में केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री स्मृति ईरानी ने हस्तक्षेप किया। ईरानी ने भी बीबीसी इंडिया के इस ट्वीट के जवाब में नया ट्वीट किया जिसके बाद बीबीसी की ओर से सुधार के साथ ट्वीट किया गया।

मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।

Navbharat Times