सानिया-स्ट्रीसोवा की जोड़ी पैन पसिफिक ओपन के फाइनल में
|टोक्यो
भारत की स्टार टेनिस खिलाड़ी सानिया मिर्जा और चेक गणराज्य की उनकी जोड़ीदार बारबोरा स्ट्रीसोवा ने शुक्रवार को कनाडा की गैब्रिएला दाब्रोवस्की और स्पेन की मारिया जोस मार्टिना सांचेज की जोड़ी को 4-6, 6-3, 10-5 से हराकर पैन पसिफिक ओपन के महिला युगल फाइनल में जगह बनाई।
भारत की स्टार टेनिस खिलाड़ी सानिया मिर्जा और चेक गणराज्य की उनकी जोड़ीदार बारबोरा स्ट्रीसोवा ने शुक्रवार को कनाडा की गैब्रिएला दाब्रोवस्की और स्पेन की मारिया जोस मार्टिना सांचेज की जोड़ी को 4-6, 6-3, 10-5 से हराकर पैन पसिफिक ओपन के महिला युगल फाइनल में जगह बनाई।
सानिया और स्ट्रीसोवा की दूसरी वरीय जोड़ी ने इससे पहले क्वॉर्टर फाइनल में जापान की मियु काटो ओर चीन की यिफान शु की जोड़ी को 6-2, 6-2 से हराया था। सानिया और स्ट्रीसोवा फाइनल में चेन लियांग-झाओशुआन यांग और राक्वेल अटावो-एबिगेल स्पीयर्स के बीच होने वाले मैच की विजेता जोड़ी से भिडेंगी।
सानिया और स्ट्रीसोवा तीसरी बार किसी टूर्नमेंट में एक साथ खेल रही हैं। पिछले महीने इस जोड़ी ने सानिया की पूर्व जोड़ीदार मार्टिना हिंगिस और कोको वांदेवेघे को हराकर सिनसिनाटी ओपन का खिताब जीता था।
मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।
टेनिस खेल समाचार, टेनिस खबरें, Tennis Sports News, Khel News