साजिद बन सकते हैं मुंबई के सबसे पुराने स्टूडियो के मालिक, बातचीत जारी

(फिल्मिस्तान का एंट्रेंस गेट, इनसेट में फिल्ममेकर साजिद नाडियाडवाला)   मुंबई: खबरों की माने तो डायरेक्टर साजिद नाडियाडवाला 'नागिन' से लेकर 'रावन' जैसी बेहतरीन फिल्मों की सफलता का गवाह रह चुका फिल्मिस्तान स्टूडियो खरीदने में दिलचस्पी दिखा रहे हैं। स्टूडियो के मालिक अनिल कुमार तोलाराम जलन 2011 से इसे बेचना चाह रहे हैं। खबरों के अनुसार 'किक' के डायरेक्टर साजिद नाडियाडवाला से उनकी बातचीत जारी है।    फिल्मिस्तान की लोकेशन: गोरेगांव 'बॉम्बे टॉकीज लिमिटेड कंपनी' के डायरेक्टर हिमांशु रॉय की मौत के बाद 1943 में फिल्मकार शशधर मुखर्जी (रानी मुखर्जी के अंकल) ने इसकी स्थापना की। इस काम में उनके साथ राय बहादुर चुन्नीलाल, अशोक कुमार और निर्देशक ज्ञान मुखर्जी भी शामिल थे। गोरेगांव में एसवी रोड पर स्थित ये स्टूडियो पांच एकड़ जमीन पर फैला हुआ है। इसमें सात शूटिंग फ्लोर्स है, जो फिल्ममेकर्स द्वारा इस्तेमाल किए जाते रहे हैं।   फिल्में जो यहां शूट की गई अनारकली(1953), नागिन(1954), पेइंग गेस्ट(1957),रा-वन, बॉडीगार्ड और डांस रियलिटी शो ‘झलक दिखला…

bhaskar