साजिद की दूसरी पत्नी थी दिव्या भारती, अनसुलझी रही मौत की गुत्थी
|(फाइल फोटो:एक्ट्रेस दिव्या भारती) मुंबई.बॉलीवुड में 90 के दशक में अपना करियर शुरू करने वाली एक्ट्रेस दिव्या भारती 5 अप्रैल 1993 को इस दुनिया को अलविदा कह गई थी। उनकी मौत किस वजह से हुई ये आज भी एक राज बना हुआ है। 25 फरवरी 1974 को मुंबई में पैदा हुई दिव्या भारती ने हिंदी फिल्मों के अलावा तमिल और तेलगु फिल्मों में भी अपनी अदाकारी की छाप छोड़ी। शोला और शबनम,दिल आशना है और दीवाना उनकी हिट फिल्मों में शामिल हैं। जानते हैं एक्ट्रेस दिव्या भारती के बारे में कुछ दिलचस्प बातें। आज भी एक राज है दिव्या भारती की मौत 5 अप्रैल 1993 को रात 11 बजे मुंबई में वारसोवा स्थित तुलसी अपॉर्टमेंट के 5 वें फ्लोर से गिरकर दिव्या भारती की मौत हुई थी। जब उन्होंने आखिरी सांस ली तब उनकी उम्र सिर्फ 19 साल थी। दिव्या भारती ने खुदकुशी की थी या फिर उनका मर्डर हुआ। इस पर से मुंबई पुलिस अभी तक परदा नहीं उठा पाई। क्योंकि पुलिस के पास पुख्ता सबूत नहीं थे। दिव्या के लिए बर्बादी साबित हुई शादी माना जाता था कि दिव्या भारती बहुत खुशकिस्मत थी,वो जिस फिल्म को भी साइन करती,वो सुपर हिट हो…