साउथ एक्टर Jayaram के बेटे Kalidas ने रचाई शादी, पत्नी के साथ शेयर की वेडिंग फोटोज
|मलयालम सिनेमा के एक्टर जयराम (Jayaram) के बेटे कालिदास जयराम (Kalidas Jayaram) शादी के बंधन में बंध चुके हैं। उन्होंने गर्लफ्रेंड तारिणी कलिंगरायार (Tarini Kalingarayar) से गुरुवायुर मंदिर में शादी की। अब कपल ने इंस्टाग्राम पर विवाह से जुड़ी कुछ यादगार तस्वीरें शेयर की है। आइए जान लेते हैं कि कपल को आशीर्वाद देने के लिए कौन-कौन बड़े सितारे पहुंचे।