साइकल से हनुमान मंदिर गए विजय गोयल
|‘आप’ सरकार ने जहां नए साल की शुरुआत ऑड-ईवन प्लान की कामयाबी की उम्मीद के साथ की, वहीं बीजेपी के राज्यसभा सांसद विजय गोयल ने साइकिल से सफर कर लोगों को राजधानी को पल्यूशन फ्री बनाने का संदेश दिया। गोयल साइकल पर कनॉट प्लेस स्थित हनुमान मंदिर तक गए।
उन्होंने कहा कि वह जनता को इसके जरिए यह संदेश देना चाहते हैं कि सरकार आम जनता के सहयोग से ही बढ़ते पल्यूशन पर लगाम लगा सकती है। उन्होंने ऑड-ईवन प्लान को अभी लागू किए जाने की आलोचना करते हुए कहा कि सरकार को 6 महीने की तैयारी के बाद इसे लागू करना चाहिए था।
इससे आम जनता को परेशानी होने के साथ-साथ ऑटो वालों की मनमानी बढ़ जाएगी। उन्होंने यह भी दावा किया कि इससे पल्यूशन लेवल में दो से चार फीसदी की ही गिरावट होगी। पहले उन 43 प्रतिशत कारणों को दूर किया जाना जरूरी था, जिनसे पल्यूशन होता है।
मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।