सांसें थमने तक किसान को नोंचता रहा भालू, सामने आया मौत का VIDEO

महबूबनगर. तेलंगाना के गुंपनपल्ली गांव में एक भालू ने 42 साल के किसान को नोंच-नोंचकर मार डाला। किसान अपने खेत में काम कर रहा था, इसी दौरान फेंसिंग क्रॉस कर खेत में आए भालू ने उस पर अटैक कर दिया। किसान को मारकर वह घंटों तक वहीं सोता रहा। भालू को ट्रांक्यूलाइज कर काबू किया गया। घटना की जानकारी मिलते ही लोगों की भीड़ जमा हो गई थी। जंगल से खेत में आया था भालू…   – मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, टोकया नाइक ने फसल को जंगली जानवरों से बचाने के लिए खेत के चारों तरफ फैंसिंग की थी।  – सोमवार सुबह जंगल से आया एक भालू फैंसिंग क्रॉस कर खेत में आ गया। किसान ने उसे भगाने की कोशिश की।  – इसके बाद भालू आक्रमक हो गया और किसान को खींचकर हमला करने लगा। कुछ लोगों ने इसका वीडियो बनाया है।   हैदराबाद से बुलाई गई टीम   – भालू किसान को नोंचता रहा, लेकिन सब रेस्क्यू टीम का इंतजार करते रहे। किसी ने उसे बचाने की कोशिश तक नहीं की। – बताया जाता है कि किसान को मारने के बाद भालू घंटों तक उसके शव के पास सोता रहा था। – रेंज फॉरेस्ट अफसर वालास्वामी ने बताया कि हमनें भालू को पकड़ने…

bhaskar