सहवाग ने कोहली पर लगाया बड़ा आरोप, कहा एक सीजन में इतनी गलतियां की जितनी पूरे करियर में नहीं
|पिछले ढाई साल से शतक नहीं बना सके कोहली अपने सबसे खराब दौर से गुजर रहे हैं। उन्होंने आइपीएल के इस सत्र में 16 मैचों में 22.73 की औसत से 341 रन बनाए जिसमें दो अर्धशतक शामिल थे। अधिकांश मैचों में उन्होंने पारी का आगाज किया।