सहवाग ने किया अख्तर को ट्रोल, ब्रेट ली का मिला साथ
|वीरेंद्र सहवाग गेंदबाजों के लिए खौफ माने जाते थे। सहवाग ने पाकिस्तान के खिलाफ भी कई शानदार पारियां भी खेली हैं। दुनिया के सबसे तेज गेंदबाज माने जाने वाले शोएब अख्तर के खिलाफ भी उन्होंने कई शानदार शॉट्स खेले। मैदान के बाहर भी इन दोनों के बीच की ‘भिड़ंत’ जारी है।
शनिवार सुबह शोएब अख्तर ने टि्वटर पर अपने क्रिकेटिंग करियर की एक फोटो पोस्ट की।
फोटो के साथ अख्तर ने लिखा- शानदार पाकिस्तानी टीम। यह मेरे क्रिकेटिंग करियर की शुरुआती तस्वीर है। इस तस्वीर में सईद अनवर, वसीम अकरम और वकार यूनिस जैसे दिग्गज खिलाड़ी हैं।
वीरेंद्र सहवाग ने इस फोटो पर मजाक करते हुए कहा। शोएब भाई यह बहुत अच्छी टीम है। इसमें कई दिग्गज खिलाड़ी हैं। लेकिन इस टीम ने भारत को कभी वर्ल्ड कप में नहीं हराया। अभी तक मौके का इंतजार है।
Dream team .. Full of talent and characters ..1 of the best Pak team I ever played with.. pic.twitter.com/urSxhNuAFx
— Shoaib Akhtar (@shoaib100mph) May 27, 2016
सहवाग यहीं नहीं रुके उन्होंने एक टीवी शो का जिक्र किया जिसमें शोएब अख्तर और ब्रेट ली एक साथ थे। दोनों के बीच मुकाबला हो रहा था। सहवाग ने कहा कि अख्तर जब उनके साथ टीवी शो पर थे तब उन्होंने ऐसा कुछ नहीं किया। उनकी इस बात को ब्रेट ली का भी समर्थन मिला।
Clearly @shoaib100mph was too scared to challenge me when I was at the @starsportsindia studio #AkhtarVsLee @BrettLee_58
— Virender Sehwag (@virendersehwag) May 28, 2016
Good call ! https://t.co/nvFE5RzF0r
— Brett Lee (@BrettLee_58) May 28, 2016
मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।
Cricket News in Hindi, Latest Cricket News, क्रिकेट समाचार – Navbharat Times