सस्ते कर्ज की आस बंधी, आज पेश होगी वित्त वर्ष की पहली मौद्रिक नीति
| राजन मंगलवार को वित्त वर्ष 2016-17 की वार्षिक मौद्रिक नीति पेश करेंगे। आम जनता, उद्योग जगत और केंद्र सरकार सभी चाहते हैं कि इस बार आरबीआइ गवर्नर निराश नहीं करें और ब्याज दरों में कटौती का रास्ता साफ करे।