ससुर की डेथ की खबर सुन प्रोजेक्ट्स बीच में छोड़ दिल्ली पहुंचे शाहरुख खान
|मुंबई. शाहरुख खान के ससुर और गौरी खान के पिता रमेश छिब्बर की डेथ हो गई है। वे नई दिल्ली के एस्कॉर्ट हॉस्पिटल में भर्ती थे। यहीं मंगलवार रात करीब 8.55 बजे उन्होंने आखिरी सांस ली। रमेश छिब्बर आर्मी के रिटायर्ड कर्नल थे। दिल्ली में होगा अंतिम संस्कार… – सूत्रों के मुताबिक, शाहरुख अपने सभी प्रोजेक्ट बीच में ही छोड़ फैमिली के साथ दिल्ली पहुंच गए हैं। – यहां बुधवार को उनके ससुर का अंतिम संस्कार किया जाएगा। – शाहरुख इन दिनों डायरेक्टर मनीष शर्मा की 'फैन' और गौरी शिंदे की अनटाइटल्ड फिल्म में काम कर रहे हैं। – इसके अलावा, राहुल ढोलकिया के डायरेक्शन में बन रही उनकी फिल्म 'रईस' की शूटिंग भी चल रही है। गौरी खान के परिवार में और कौन… – गौरी के परिवार (मायके) में पिता के बाद उनकी मां सबिता छिब्बर, भाई विक्रांत छिब्बर और भाभी हैं। आगे की स्लाइड्स में फोटोज…