सलमान खान की सजा पर शोएब अख्तर बोले, ‘दोस्त के लिए दुखी हूं’
|नई दिल्ली
काले हिरण शिकार प्रकरण में दोषी पाए जाने पर सलमान खान को मिली 5 साल की सजा पर उनके दोस्त और फैंस दुखी हैं। इसी कड़ी में पूर्व क्रिकेटर शोएब अख्तर का नाम भी जुड़ गया है। अख्तर ने दोस्त सलमान की सजा पर दुख जताया तो कुछ पाकिस्तानी और भारतीय ट्विटर यूजर्स ने उनकी क्लास लगा दी। पूर्व तेज गेंदबाज ने कहा कि सलमान को मिली सजा से दुखी हैं।
काले हिरण शिकार प्रकरण में दोषी पाए जाने पर सलमान खान को मिली 5 साल की सजा पर उनके दोस्त और फैंस दुखी हैं। इसी कड़ी में पूर्व क्रिकेटर शोएब अख्तर का नाम भी जुड़ गया है। अख्तर ने दोस्त सलमान की सजा पर दुख जताया तो कुछ पाकिस्तानी और भारतीय ट्विटर यूजर्स ने उनकी क्लास लगा दी। पूर्व तेज गेंदबाज ने कहा कि सलमान को मिली सजा से दुखी हैं।
शोएब अख्तर ने ट्वीट किया, ‘मेरे दोस्त को 5 साल की सजा मिली है और मैं इससे बहुत दुखी हूं, लेकिन कानून को अपना काम करना ही चाहिए। भारत की माननीय अदालत ने जो फैसला सुनाया है, हमें उसका सम्मान करना चाहिए। फिर भी मुझे लगता है कि उन्हें दी गई सजा बहुत कठोर है। मेरी संवेदना उनके फैंस और परिवार के साथ है। उम्मीद करता हूं जल्द ही वह बाहर होंगे…’
बता दें कि शोएब अख्तर और सलमान खान के बीच काफी अच्छी दोस्ती है। आईपीएल में शोएब की तरफ से खेल चुके हैं और उनकी बॉलिवुड के बादशाह शाहरुख खान से भी अच्छे संबंध हैं। हालांकि, शोएब के इस ट्वीट पर कुछ फैंस ने उन्हें जमकर खरी-खोटी भी सुनाई है।
मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।