सलमान को ब्रांड मैनेजर रेशमा की सलाह, फिजूल की बयानबाजी में न पड़ें तो बेहतर

सलमान द्वारा बिना सोचे समझे की जाने वाली टिप्पणियों से कई बवाल मचे हैं। खबर है कि उनकी बिजनेस मैनेजर रेशमा शेट्टी ने अब उन्हें मीडिया से दूरी बनाकर रखने की सलाह दी है। इतना ही नहीं उन्होंने सलमान को कई और हिदायतें भी दी हैं। पाकिस्तानी कलाकारों के पक्ष में बयान देने के बाद सलमान के खिलाफ विरोध अब तक जारी है। इसके पहले सलमान ने फिल्म 'सुल्तान' की रिलीज़ के दौरान दुष्कर्म पीड़ित महिला वाला बयान दिया था। एक के बाद एक बयान और उनसे हुई कॉन्ट्रोवर्सी से सलमान और उनका स्टाफ बेहद परेशान है।   सूत्रों के मुताबिक सलमान की ब्रांड मैनेजर रेशमा शेट्‌टी ने सलमान को फिजूल की बयानबाजी में न पड़ने और मीडिया से दूरी बनाए रखने की सलाह दी है। सलमान के नजदीक रहने वाले लोगों को भी कहा गया है कि वे कोई भी बात मजाक में भी बाहर न करें। इतना ही नहीं सलमान को ट्विटर से भी दूर किया गया है। 30 सितंबर को सलमान के बयान और उस पर बवाल के बाद सलमान ने महज चार ट्वीट और एक रीट्वीट किया है।   मीडिया से ई-मेल पर बातचीत…  सलमान ने जल्द शुरू होने वाले अपने रियलिटी शो के लिए भी मीडिया से…

bhaskar