सलमान के जन्मदिन पर नहीं आएगा ‘सिकंदर’ का टीजर:पूर्व PM मनमोहन सिंह के निधन के कारण लिया फैसला; नई तारीख भी हुई अनाउंस

सलमान खान के जन्मदिन के मौके पर उनकी फिल्म ‘सिकंदर’ का टीजर रिलीज होने वाला था, लेकिन अब मेकर्स ने इसकी तारीख को आगे बढ़ा दिया है। यह फैसला पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के निधन के कारण लिया गया है। हालांकि, मेकर्स ने नई तारीख का भी अनाउंसमेंट कर दिया है। नाडियाडवाला ग्रैंडसन एंटरटेनमेंट ने X पर पोस्ट करते हुए लिखा, ‘हमारे सम्मानित पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह जी के निधन के कारण हमें यह बताते हुए खेद हो रहा है कि ‘सिकंदर’ के टीजर की रिलीज को 28 दिसंबर, सुबह 11:07 बजे तक के लिए स्थगित कर दिया गया है। शोक की इस घड़ी में हमारी संवेदनाएं पूरे देश के साथ हैं। इसे समझने के लिए धन्यवाद।’ इससे पहले, गुरुवार को इस फिल्म का फर्स्ट लुक पोस्टर जारी किया गया था, जिसमें सलमान खान नजर आए थे। अगर उनके लुक की बात करें, तो एक्टर एकदम पावरफुल अवतार में नजर आए। इसी पोस्टर के जरिए फैंस को फिल्म के टीजर की जानकारी भी दी गई थी। साल 2025 में रिलीज होगी सिकंदर फिल्म सिकंदर अगले साल (2025) में रिलीज होगी। इस फिल्म में सलमान खान और रश्मिका मंदाना मुख्य भूमिका में नजर आएंगे। इस फिल्म को साउथ के मशहूर डायरेक्टर ए. आर. मुरुगदास डायरेक्ट कर रहे हैं, जो इससे पहले ‘गजनी’, ‘हॉलीडे’ और ‘अकीरा’ जैसी हिंदी फिल्में डायरेक्टर कर चुके हैं। वहीं, साजिद नाडियाडवाला इसके प्रोड्यूसर हैं।

बॉलीवुड | दैनिक भास्कर

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *