सलमान के घर फायरिंग के आरोपी रिमांड पर:उन्हीं के फार्म हाउस के पास ठहरे थे, एक्टर से मिलने घर पहुंचे महाराष्ट्र के CM
|एक्टर सलमान खान के घर के बाहर फायरिंग करने वाले दो आरोपियों को मुंबई के किला कोर्ट ने 10 दिन की पुलिस रिमांड में भेज दिया है। दोनों आरोपियों को मुंबई क्राइम ब्रांच ने सोमवार देर रात गुजरात के भुज से अरेस्ट किया था। उन्हें मंगलवार दोपहर मुंबई लाया गया। पुलिस ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि आरोपियों की पहचान विक्की गुप्ता और सागर पाल के तौर पर हुई है, जो बिहार के रहने वाले हैं। इन्होंने सलमान के घर की तीन रेकी की थीं और पांच राउंड फायर किए थे। आरोपियों ने जिस पिस्तौल से फायरिंग की थी, उसे रिकवर नहीं किया जा सका है। पुलिस ने कहा कि दोनों आरोपी सलमान के पनवेल वाले फार्म हाउस से 10 किमी दूर रुके थे। पुलिस ने गैंगस्टर लॉरेंस के भाई अनमोल के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। उसने एक फेसबुक पोस्ट में इस वारदात की जिम्मेदारी ली थी। इससे पहले भी लॉरेंस गैंग ने कई बार सलमान को धमकी दी है। इन दोनों आरोपियों ने सलमान के बांद्रा स्थित गैलेक्सी अपार्टमेंट के सामने 14 अप्रैल की सुबह 5 बजे फायरिंग की थी। दोनों बाइक पर सवार होकर आए और 5 राउंड फायर किए। फायरिंग के वक्त सलमान अपने घर में ही थे। घटना के बाद सलमान के घर के बाहर सुरक्षा बढ़ा दी गई थी। पुलिस ने दोनों आरोपियों की 14 दिनों की कस्टडी मांगी थी मुंबई पुलिस ने कोर्ट में दोनों आरोपियों की 14 दिन की कस्टडी मांगी थी। उन्होंने कहा कि दोनों आरोपियों ने फायरिंग के बाद रेलवे ट्रैक पार कर कपड़े बदले और भागने की कोशिश की। दोनों आरोपी सलमान खान के पनवेल फार्म हाऊस से 10 किलोमीटर की दूरी ही रुके हुए थे। ऐसे में यह सवाल भी खड़ा होता है कि क्या वे फार्म हाउस को ही टारगेट करना चाहते थे। पुलिस ने दलील दी कि यह एक इंटरनेशनल रैकेट है और इनका बिहार और गुजरात से भी कनेक्शन है। हम अपनी जांच का दायरा हरियाणा, पंजाब, यूपी, बिहार और गुजरात तक बढ़ाना चाहते हैं। इसके अलावा पुलिस ने कोर्ट में लॉरेंस के भाई अनमोल के फेसबुक पोस्ट और सलमान खान के ऊपर हुए पुराने हमलों का भी जिक्र किया। पुलिस ने कोर्ट को बताया कि जिस हथियार से इस घटना को अंजाम दिया गया उसे भी अभी रिकवर नही किया गया है। इन आरोपियों को बाइक और अन्य सामान किसने मुहैया कराया इस पर हम आगे जांच करना चाहते है। इस घटना का मास्टरमाइंड कौन है यह भी जांच का हिस्सा होगा। पुलिस ने बताया- आरोपियों ने असली आधार देकर घर रेंट पर लिया पुलिस के मुताबिक आरोपियों ने 2 अप्रैल को 24 हजार रुपए में बाइक खरीदी। ये दोनों 28 फरवरी को मुंबई आए और 3 मार्च को पनवेल में घर किराए पर लिया। यहां उन्होंने अपना असली आधार कार्ड दिया था। 29 फरवरी से 1 मार्च के बीच वे बांद्रा और ताज लैंड्स एंड के पास नजर आए थे। 1 मार्च को ही वे पनवेल पहुंचे। पिस्टल उन्हें कब और किसने दिया, इसकी जांच चल रही है। पिस्टल की क्वालिटी अच्छी रही होगी, क्योंकि इससे दीवार में जो पॉइंट्स बने हैं, वे काफी बड़े हैं। इन्होंने सलमान के घर की 3-4 बार रेकी की थी। वारदात वाले दिन विक्की गुप्ता बाइक चला रहा था, जबकि सागर पाल बाइक पर पीछे बैठा था और उसी ने फायरिंग की थी। आरोपियों का कहना है कि उन्होंने हथियार फेंका है, लेकिन अभी हम इसकी जांच कर रहे हैं। दोनों के पास से एक फोन बरामद हुआ है, शक है कि इन्होंने एक फोन तोड़ दिया है। दोनों आरोपी लगातार किसी के संपर्क में थे। हमत जांच कर रहे हैं कि क्या कोई लोकल उनकी मदद कर रहा था। हमें लगता है कि गन उन्हें मुंबई में ही दी गई होगी। हम ये भी जांच कर रहे हैं कि क्या इन दोनों आरोपियों का कोई क्रिमिनल रिकॉर्ड है। भुज से उनका क्या कनेक्शन है, इसकी भी पड़ताल की जाएगी। शुरुआती जांच के मुताबिक, ऐसा लग रहा है कि वे प्राइवेट कार से यहां से फरार हुए और बाद में स्टेट ट्रांसपोर्ट बसों का इस्तेमाल किया। इस पूरे केस में लगभग सारा पेमेंट उन्होंने कैश में ही किया। CCTV फुटेज में सलमान के घर के बाहर नजर आए दोनों आरोपी सोमवार को इस घटना से जुड़ा एक CCTV फुटेज सामने आया था, जिसमें दिखाई दे रहा था कि दोनों आरोपियों ने स्पोर्ट्स कैप पहन रखी है और कंधे पर बैग टांगा हुआ था। इस फुटेज में दोनों सलमान के घर की तरफ फायरिंग करते नजर आ रहे हैं। फायरिंग की घटना के बाद लॉरेंस-गोल्डी बराड़ गैंग के सदस्य और लॉरेंस के भाई अनमोल ने एक ऑनलाइन पोस्ट में इस वारदात की जिम्मेदारी ली थी। उसने इस वारदात को ट्रेलर बताया और सलमान को वॉर्निंग दी। हालांकि, पुलिस ने इस पोस्ट की पुष्टि नहीं की है। लॉरेंस कई हाई-प्रोफाइल लोगों के मर्डर के आरोप में इस वक्त तिहाड़ जेल में है। सलमान के घर से थोड़ी दूर मिली थी बाइक पुलिस ने आरोपियों की एक बाइक भी जब्त की थी। इस बाइक को सलमान के घर से एक किमी दूर माउंट मैरी चर्च के पास छोड़ दिया गया था। पुलिस का कहना है कि ये बाइक पनवेल में रहने वाले एक व्यक्ति के नाम पर रजिस्टर्ड थी। पनवेल के असिस्टेंट पुलिस कमिश्नर ने कहा कि व्यक्ति ने कुछ दिन पहले ही ये टू-व्हीलर बेचा था। बालकनी पर मिले गोली के निशान सलमान के अपार्टमेंट के बालकनी पर फोरेंसिक टीम को गोली के 2 निशान मिले हैं। एक बाहरी दीवार पर और दूसरा बालकनी की दीवार पर। इस मामले में मुंबई पुलिस ने गैलेक्सी अपार्टमेंट के 4 वॉचमैन के बयान दर्ज किए हैं, जो घटना के समय वहां मौजूद थे। ग्राउंड फ्लोर पर अकेले रहते हैं सलमान सलमान बीते 40 साल से अपने परिवार के साथ इसी 8 मंजिला गैलेक्सी अपार्टमेंट में रह रहे हैं। अपार्टमेंट के ग्राउंड फ्लोर पर सलमान का घर है। वे यहां 1BHK L शेप अपार्टमेंट में अकेले रहते हैं। वहीं उनके फर्स्ट फ्लोर पर रहते हैं। मार्च 2023 में लॉरेंस ने दी थी सलमान को धमकी मार्च 2023 में लॉरेंस से धमकी मिलने के बाद सलमान खान की सुरक्षा बढ़ा दी गई थी। उन्हें महाराष्ट्र सरकार की तरफ से Y+ कैटेगरी की सुरक्षा मिली हुई है। NIA ने कहा था कि खान उन 10 लोगों की लिस्ट में टॉप पर हैं, जिन्हें जेल में बंद गैंगस्टर लॉरेंस ने मारने की धमकी दी थी। 1998 में हुई काले हिरण के शिकार की घटना से समुदाय नाराज है, जिसका हवाला देते हुए लॉरेंस ने एक TV इंटरव्यू में सलमान को मारने की धमकी दी थी। धमकी के बाद मिली Y+ सिक्योरिटी, 11 जवान साथ रहते हैं सलमान के साथ पहले महाराष्ट्र पुलिस के जवान रहते थे, लेकिन धमकी मिलने के बाद उन्हें Y+ कैटेगरी की सुरक्षा दी गई है। इस सुरक्षा घेरे में सलमान के साथ 11 जवान हर समय साथ रहते हैं, इसमें एक या दो कमांडो और 2 PSO भी शामिल होते हैं। सलमान की गाड़ी के आगे और पीछे एस्कॉर्ट करने के लिए दो गाड़ियां हमेशा रहती हैं। इसके साथ-साथ सलमान की गाड़ी भी पूरी तरह बुलेटप्रूफ है। इससे पहले कब-कब मिली धमकी अगले साल ईद पर रिलीज होगी ‘सिकंदर’ सलमान खान ने हाल ही में ईद के मौके पर अपनी अगली फिल्म ‘सिकंदर’ की अनाउंसमेंट की थी। इस फिल्म को साउथ के मशहूर डायरेक्टर ए. आर. मुरुगदास डायरेक्ट करेंगे, जो इससे पहले ‘गजनी’, ‘हॉलीडे’ और ‘अकीरा’ जैसी हिंदी फिल्में डायरेक्टर कर चुके हैं। वहीं साजिद नाडियाडवाला इसके प्रोड्यूसर होंगे। प्रोड्यूसर साजिद नाडियाडवाला के साथ सलमान ‘जुड़वा’, ‘मुझसे शादी करोगी’ और ‘किक’ समेत कई हिट फिल्में दे चुके हैं।