सलमान के घर जाकर माफी मांगेंगे अरिजीत, सुल्तान से गाना हटाने पर नया खुलासा

मुंबई. अरिजीत सिंह अब सलमान खान के घर जाकर माफी मांगने की सोच रहे हैं। सुल्तान से गाना हटने के बाद परेशान अरिजीत ने कहा कि अब वे सलमान के घर जाएंगे। सलीम साहब से मिलेंगे और उम्मीद करते हैं कि उन्हें माफी मिल जाएगी। एक दिन पहले ही बॉलीवुड सिंगर ने फेसबुक पोस्ट कर सलमान से माफी मांगी थी। इस बीच, सलमान के करीबी निखिल त्रिवेदी ने कहा कि एक्टर ने अपनी फिल्म से अरिजीत का गाना नहीं हटवाया है। सलमान-अरिजीत सिंह के मजाक-मजाक में ऐसे हुआ था विवाद…     – गिल्ड अवॉर्ड (फरवरी 2014) में अरिजीत सिंह को बेस्ट सिंगर का अवॉर्ड मिला था।  – उस प्रोग्राम को सलमान होस्ट कर रहे थे। अरिजीत जब स्टेज पर पहुंचे तो सलमान ने कहा- क्यों सो गया था क्या? – तब अरिजीत ने कहा, आप लोगों (सलमान और रितेश देशमुख) की होस्टिंग ने तो मुझे सुला ही दिया था।  – सलमान इससे चिढ़ गए। उन्होंने कहा कि जैसे गाने तुम गाते हो, उससे तो नींद ही आएगी। – इसके बाद उन्होंने अरिजीत से ‘तुम ही हो…’ गाने को कहा। अरिजीत जब गाने लगे तो सलमान उनकी नकल करने लगे।  – इसके बाद सलमान ने अरिजीत से कहा- ये रहा आपका अवॉर्ड और…

bhaskar