सलमान-ऐश से रेखा-अमिताभ तक, बिगड़ा एंगल और Kiss करते दिखे ये स्टार्स

मुंबई:  सोमवार रात ऑर्गनाइज फिल्म 'बद्रीनाथ की दुल्हनिया' की स्क्रीनिंग पर आलिया भट्ट और करन जौहर की गलत टाइमिंग में खींचीं गई फोटो चर्चा का विषय बनी हुई है। दरअसल, आलिया करन के गालों पर किस कर रही थीं, लेकिन जैसे ही कैमरे का एंगल बिगड़ा वैसे ही लगा कि दोनों गालों पर नहीं लिप-लॉक करने जा रहे हैं (पढ़ें पूरी खबर)। बहरहाल, यह पहला मौका नहीं है जब स्टार्स की फोटो गलत टाइमिंग में क्लिक की गई हैं। इससे पहले सलमान खान, ऐश्वर्या राय बच्चन, अमिताभ बच्चन, रेखा, ऋतिक रोशन, दीपिका पादुकोण, करीना कपूर समेत बी-टाउन के कई सेलेब्स इस अंदाज में कैमरे में कैद हो चुके हैं।   बी-टाउन सेलेब्स की Bad Timing फोटोज देखने के लिए, आगे की स्लाइड्स पर क्लिक करें…

bhaskar