सरफराज अहमद पाक के नये टी20 कप्तान बने
|विकेटकीपर बल्लेबाज सरफराज अहमद को मंगलवार को पाकिस्तान की टी20 टीम का नया कप्तान चुना गया जो शाहिद अफरीदी की जगह लेंगे।
पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने एक बयान में कहा, ‘पीसीबी को यह घोषणा करते हुए खुशी हो रही है कि सरफराज अहमद पाकिस्तानी टी20 टीम के नए कप्तान होंगे। उन्हें पिछले साल वनडे और टी20 टीमों का उपकप्तान चुना गया था। वह शाहिद अफरीदी से कप्तानी की कमान संभालेंगे जिनका कार्यकाल टी20 विश्व कप के बाद खत्म हो गया है।’
पीसीबी अध्यक्ष शहरयार खान ने कहा कि अहमद का कप्तान चुना जाना स्वाभाविक था। उन्होंने कहा, ‘मैने सुबह सरफराज से बात की और उसे बताया कि उसे कप्तान चुना गया है। मैं उसे भविष्य के लिए शुभकामना देता हूं।’
टी20 और वनडे टीम के उपकप्तान रहे अहमद ने ऐसे समय में कमान संभाली है जब टीम खराब दौर से गुजर रही है। टी20 विश्व कप में ग्रुप चरण में चार में से तीन मैच हारकर टीम जल्दी बाहर हो गई। इस निराशाजनक प्रदर्शन से अफरीदी को कप्तानी से इस्तीफा देना पड़ा। कोच वकार युनूस ने भी सोमवार को पद छोड़ दिया।
अहमद ने 21 टेस्ट में 46.28 की औसत से 1296 रन बनाये हैं। अब तक 58 वनडे में वह 29.91 की औसत से 1077 रन बना चुके हैं।
मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।
Cricket News in Hindi, Latest Cricket News, क्रिकेट समाचार – Navbharat Times