सरकार ने नैचरल गैस के दाम घटाए, PNG-CNG सस्ती होगी

नई दिल्ली
अंतरराष्ट्रीय स्तर पर दामों में कमी की वजह से सरकार ने प्राकृतिक गैस के दाम घटा दिए हैं। मंगलवार को प्राकृतिक गैस का दाम 5.05 डॉलर/एमएमबीटीयू से घटाकर 4.66 डॉलर/एमएमबीटीयू कर दिया गया।

प्राकृतिक गैस के दाम घटने से पीएनजी और सीएनजी के सस्ते होने की उम्मीद है।

मोदी सरकार ने पिछले साल अक्टूबर में प्रमुख अंतरराष्ट्रीय केंद्रों के औसत मूल्य के आधार पर प्राकृतिक गैस की कीमत 5.05 डॉलर प्रति एमएमबीटीयू (यूनिट) तय की थी।

मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।

Navbharat Times