‘सरकार को पुलिस की एनओसी की जरुरत नहीं’
| मनीष अग्रवाल, नई दिल्ली कनॉट प्लेस के सेंट्रल पार्क में सोमवार शाम को अरविंद केजरीवाल सरकार की ओपन कैबिनेट के लिए रविवार रात तक भी दिल्ली पुलिस द्वारा एनओसी न दिए जाने के मामले में एनडीएमसी ने कहा है कि बैठक के लिए सरकार को पुलिस की एनओसी की जरुरत नहीं है। काउंसिल के एक अफसर ने कहा कि यह सरकार का फंक्शन है। इसके लिए दिल्ली पुलिस के ग्रीन सिग्नल की जरुरत नहीं है। बस लोकल पुलिस को सूचना देना जरूरी होता है, वह भी पब्लिक प्रोग्राम को ध्यान में रखते हुए वहां कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए। किसी भी सरकारी प्रोग्राम के लिए लोकल पुलिस की यह जिम्मेदारी होती है कि वह वहां लॉ ऐंड ऑडर्र मेनटेन करे, न कि सरकार के कार्यक्रम को रद्द कराने की मंशा से काम करे। हमें पूरी उम्मीद है कि दिल्ली पुलिस इसमें सपॉर्ट करेगी और अगर किसी कारणवश उसने ऐसा नहीं भी किया तो सरकार के इस प्रोग्राम में कोई रुकावट नहीं आने वाली। यह सरकार पर निर्भर है कि वह इस प्रोग्राम को करना चाहेगी या नहीं। अधिकारी का कहना है कि संडे नाइट तक हमने कई बार दिल्ली पुलिस के अधिकारियों से संपर्क साधा, मगर उनकी ओर से यह साफ नहीं किया गया कि प्रोग्राम होने पर मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और मंत्रियों के अलावा आम लोगों की सुरक्षा की जिम्मेदारी को लेकर वह क्या इंतजाम कर रहे हैं। सरकार की ओर से एनडीएमसी को इस प्रोग्राम के बारे में बताया गया था। चूंकि एक सिस्टम बना हुआ है कि जब भी इस तरह का पब्लिक प्रोग्राम होता है तो इसकी जानकारी लोकल पुलिस को जरूर दी जाए, इसलिए प्रोटोकॉल के तहत भी और आने वाले मुख्यमंत्री और मंत्रियों सहित अन्य वीआईपी एवं पब्लिक की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए काउंसिल की ओर से लोकल पुलिस को यह जानकारी दी गई थी। इसके बाद नई दिल्ली जिले के डीसीपी विजय सिंह ने काउंसिल से प्रोग्राम के बारे में कुछ डिटेल मांगी। इसमें पुलिस जानना चाह रही थी कि प्रोग्राम क्या है, इसे कौन करा रहा है, कितने वीवीआईपी, वीआईपी और पब्लिक आएगी, इन्विटेशन कार्ड की एक कॉपी सैंपल के तौर पर पुलिस को दी जाए, मीडिया पर्सन की संख्या, सिटिंग अरेंजमेंट, कितने गेट होंगे और कितने वीइकल आने की उम्मीद है आदि। एनडीएमसी ने तमाम जानकारी दिल्ली पुलिस को मुहैया करा दी। इससे पहले शुक्रवार को काउंसिल की ओर से सेक्रेटरी गीतिका शर्मा द्वारा नई दिल्ली जिले के डीसीपी को इस प्रोग्राम के बारे में सूचित किया गया था। जानकारी मिली है कि सरकार के इस कार्यक्रम के लिए एनडीएमसी ने सेंट्रल पार्क के ओपन एयर थियेटर में जनता के लिए 500 चेयर लगवाई हैं।
मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।