सरकार को खुश करने खाना पड़ता था इंसानी मांस, चीन ने देखा है ऐसा क्रूर दौर

इंटरनेशनल डेस्क. चीन में कम्युनिस्ट लीडर माओ त्से तुंग का दौर बहुत की अजीबोगरीब और संवेदनाहीन था। चीन के सुप्रीम लीडर रहते हुए उन्होंने यहां कुछ ऐसी पॉलिसीज लागू की थीं, जो सटीक नहीं साबित हुई और इसने अपने ही देश के साढ़े 4 से साढ़े 7 करोड़ लोगों की जान ले ली थी। यहां हम माओ के दौर की कुछ ऐसी घटनाओं के बारे में बता रहे हैं, जिनके बारे में कोई कल्पना भी नहीं कर सकता। ये घटनाएं समय-समय पर मीडिया की सुर्खियां बनीं। आगे की स्लाइड्स में जानें इन घटनाओं के बारे में…

bhaskar