सरकारी स्कूलों में एडमिशन के नाम पर बड़े फर्जीवाड़े का भंडाफोड़, 4 लाख नकली छात्रों के मामले में CBI ने दर्ज की FIR
|CBI action in Haryana fake student case हरियाणा के सरकारी स्कूलों में एडमिशन के नाम पर फर्जीवाड़े के मामले में सीबीआई एक्शन मोड में आ गई है। 2016 में पकड़े गए चार लाख फर्जी छात्रों के मामले में एजेंसी ने एफआईआर दर्ज की है। सरकारी स्कूलों में विभिन्न कक्षाओं में 22 लाख छात्र थे लेकिन वास्तव में केवल 18 लाख छात्र ही पाए गए।