सम्मान बचाने कोर्ट पहुंचा ये कॉन्सटेबल, FAKE VIDEO में बताया था शराबी

नई दिल्ली. मेट्रो में शराब पीकर ट्रैवल करने वाले दिल्ली पुलिस के एक कॉन्सटेबल का वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हुआ था। जिसके बाद अगस्त, 2015 में इस कॉन्सटेबल को सस्पेंड कर दिया गया। मामले की जांच के बाद पुलिस अफसरों को पता चला कि कॉन्सटेबल सलीम नशे में नहीं थे, बल्कि उन्हें ब्रेन हैमरेज का स्ट्रोक आया था। हालांकि डिपार्टमेंट में उनकी बहाली तो हो गई, लेकिन वीडियो बनाकर यूट्यूब पर डालने से उनका मान-सम्मान खत्म हो गया। अब पीड़ित कॉन्सटेबल ने सुप्रीम कोर्ट में मानहानि का केस फाइल किया है। कोर्ट ने नोटिस जारी करने से इनकार किया…     – शुक्रवार को कोर्ट ने कहा कि सलीम को एक वीडियो वायरल होने पर डिपार्टमेंट से सस्पेंड किया गया। हालांकि उन्हें अपनी नौकरी वापस मिल गई है, जो कि फंडामेंटल राइट्स का उल्लंघन नहीं है।   – वकील ने कोर्ट से कहा कि हमारी गुजारिश है कि करेक्शन के लिए मीडिया को नोटिस जारी किया जाए, ताकि सलीम का खोया सम्मान वापस मिल सके। हालांकि कोर्ट ने इससे इनकार कर दिया है।   उस दिन क्या हुआ था मेट्रो में?   – 19 अगस्त, 2015 की शाम सलीम ड्यूटी से…

bhaskar