समाज सेविका पर 40 लाख की ठगी का केस

एनबीटी न्यूज, ग्रेटर नोएडा : समाज सेविका बीना शुक्ला पर अथॉरिटी में नौकरी दिलाने के नाम पर 40 लाख की ठगी का आरोप लगा है। आरोप है कि बीना ने अपने पति अशोक कुमार के साथ मिलकर ठगी की है। एसपी देहात के निर्देश पर कासना पुलिस ने दोनों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है। जारचा के आनंदपुर निवासी भवर सिंह के अनुसार, 2012 में उनकी मुलाकात बीटा-2 निवासी बीना शर्मा उर्फ शुक्ला से हुई थी। इस मुलाकात में बीना ने खुद को समाजसेवी और एक पार्टी का पदाधिकारी बताया। उन्होंने झांसा दिया था कि ग्रेटर नोएडा, यमुना और नोएडा अथॉरिटी में पांच करोड़ रुपये का कंस्ट्रक्शन वर्क दिला देंगी। इसके साथ ही वह उनके बेटे पंकज कुमार को अथॉरिटी में सरकारी नौकरी भी दिलवा देंगी। बीना ने इसके बदले में भवर सिंह से 40 लाख रुपये की डिमांड की। उन्होंने कई एकाउंट नंबर दिए थे, जिनमें भवर ने पैसे ट्रांसफर कर दिए। भवर का कहना है कि न तो उन्हें कंस्ट्रक्शन का काम मिला और न ही उनके बेटे को नौकरी दिलाई गई। जब उन्होंने बीना से पैसे वापस मांगे तो धमकी मिलनी शुरू हो गई। एसपी देहात अभिषेक यादव ने बताया कि कासना पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और जांच कर रही है।

मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।

Uttar Pradesh news in hindi, uttar pradesh news, उत्तर प्रदेश की खबरें, उत्तर प्रदेश के हिंदी समाचार