समझौता एक्सप्रेस से मक्का मस्जिद धमाके तक…. ऐसे गढ़ी गई हिंदू आतंकवाद की कहानी; अदालत में खुल गई पोल

संप्रग सरकार के दौरान भगवा आतंकवाद की कहानी बनाने की साजिश रची गई थी। 2008 के मालेगांव धमाके के बाद समझौता एक्सप्रेस और मक्का मस्जिद धमाकों की जांच को हिंदू आतंक की कहानी गढ़ने के लिए खोला गया। गृहमंत्री सुशील शिंदे ने भगवा आतंकवाद शब्द का प्रयोग किया लेकिन अदालत में सभी आरोपी आरोपमुक्त हो गए।

Jagran Hindi News – news:national