‘समझदार को इशारा काफी’, उप राष्ट्रपति धनखड़ बोले- अवैध प्रवासियों को नहीं झेल सकता देश; युवाओं से की बड़ी अपील
|देश के उप राष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने युवाओं से बड़ी अपील की है। उन्होंने कहा कि युवाओं को राष्ट्र विरोधी ताकतों का पर्दाफाश करने में जुटना होगा। कुछ लोग हैं जो देश की विकास यात्रा को बाधित करना चाहते हैं। ऐसे में युवाओं को देश के सामने आने वाली चुनौतियों को भी समझना होगा। यह भी जानें की सुरक्षित भविष्य के लिए क्या करना है।