सभी राजनैतिक दलों को RTI के दायरे में लाओ: केजरीवाल
|नोटबंदी के फैसले को लेकर प्रधानमंत्री मोदी की आलोचना करते हुए, दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि अगर सही मायनों में काले धन के संकट से निपटना है, तो सभी राजनैतिक दलों को सूचना के अधिकार (RTI) की परिधि में लाना होगा। उन्होंने सलाह दी कि एक कानून बनाकर यह सुनिश्चित किया जाना चाहिए कि राजनैतिक पार्टियों को मिलने वाला चंदा नकद में ना दिया जाए। केजरीवाल ने यह भी कहा कि 20,000 रुपयों से कम की राशि भी अगर चंदे में दी जा रही है, तो यह भी कैशलेस होना चाहिए।
केजरीवाल ने कहा, ‘नोटबंदी का फैसला लेने के पीछे 4 मकसद थे- भ्रष्टाचार, नकली नोट, आतंकवाद और काला धन। इस योजना ने इनमें से किसी का भी हल नहीं निकाला है। बल्कि भ्रष्टाचार 10 फीसद तक बढ़ गया है। अब 2,000 के नए नोटों में रिश्वत दी जा रही है। काले धन का उत्पादन हो रहा है। यहां तक कि 2,000 के नए नोटों को ब्लैक में बेचा भी जा रहा है।’ उन्होंने आगे कहा, ‘नकली नोट बनाने पर भी कोई नियंत्रण नहीं है। रिजर्व बैंक से ज्यादा तेज गति से तो नकली नोट बनाने के कारखाने काम कर रहे हैं। जहां लोग ATM तक नहीं पहुंच पा रहे हैं, वहीं आतंकवादियों के पास से नए नोट बरामद हो रहे हैं। यह नोटबंदी का फैसला केंद्र सरकार की बहुत बड़ी असफलता है।’
CM केजरीवाल ने सवाल किया कि नोटबंदी की घोषणा किए जाने के बाद से बैंकों में जो 8 लाख करोड़ रुपया जमा हुआ है, उसमें से कितना काला धन था। उन्होंने यह भी पूछा कि लोग कब से अपने ही पैसे का इस्तेमाल कर सकेंगे। केजरीवाल ने आगे कहा, ‘केंद्र सरकार नोट बदलवाने की समयसीमा और रुपया निकालने की सीमा मनमाने ढंग से बदल रही है। किस तारीख से लोग अपने पैसे निकाल सकेंगे? हमें भी नहीं लगता कि हाल-फिलहाल ऐसा हो सकेगा क्योंकि सरकार के पास पैसा ही नहीं है। PM इस योजना को आगे बढ़ाने पर अड़े हुए हैं क्योंकि वह जिद्दी और अहंकारी हैं।’
हाल के दिनों में फिक्स्ड डिपॉज़िट (FD) की ब्जाय दरों में जो बदलाव किया गया है, उसे वापस लेने की मांग करते हुए केजरीवाल ने कहा, ‘ब्याज दरों को घटा दिया गया है। इसका असर मध्यम वर्ग और वरिष्ठ नागरिकों पर पड़ेगा। प्रधानमंत्री छुप क्यों रहे हैं, वह संसद में क्यों नहीं आ रहे हैं? वह जानते हैं कि अलग-अलग व्यावसायिक घरानों के साथ संबंधों को लेकर उनसे सवाल पूछे जाएंगे।’
नोटबंदी को देश का अबतक का सबसे बड़ा घोटाला बताने के अपने बयान को दोहराते हुए केजरीवाल ने कहा कि जिस भी शख्स ने यह योजना बनाई, उसपर धोखाधड़ी का मामला दर्ज होना चाहिए। CM ने दावा किया कि जहां BJP ने अपना पूरा काला धन बैंकों और रियल एस्टेट में लगा दिया है, वहीं वह देश के लोगों को भ्रष्टाचार पर उपदेश दे रही है।
इस खबर को अंग्रेजी में पढ़ें: Bring all parties under RTI: Delhi CM Arvind Kejriwal
मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।