सभी छूट खत्म करने के बाद ही 25 फीसदी कॉर्पोरेट टैक्स: जेटली
|नई दिल्ली
वित्त मंत्री अरुण जेटली ने सोमवार को कहा कि उद्योग को दी जा रही सभी छूटें समाप्त होने के बाद ही कंपनी (कॉर्पोरेट) टैक्स को वादे के अनुसार घटाकर 25 प्रतिशत पर लाया जा सकता है। उद्योग संगठन फिक्की द्वारा आयोजित बजट बाद बैठक में जेटली ने कहा कि उन्होंने 2015 में कंपनी टैक्स दर को चार साल में घटाकर 25 प्रतिशत पर लाने का वादा किया था। उस समय यह 30 प्रतिशत था।
वित्त मंत्री अरुण जेटली ने सोमवार को कहा कि उद्योग को दी जा रही सभी छूटें समाप्त होने के बाद ही कंपनी (कॉर्पोरेट) टैक्स को वादे के अनुसार घटाकर 25 प्रतिशत पर लाया जा सकता है। उद्योग संगठन फिक्की द्वारा आयोजित बजट बाद बैठक में जेटली ने कहा कि उन्होंने 2015 में कंपनी टैक्स दर को चार साल में घटाकर 25 प्रतिशत पर लाने का वादा किया था। उस समय यह 30 प्रतिशत था।
जेटली के अनुसार हालांकि उन्होंने इसके लिए एक शर्त रखी थी कि सभी तरह की छूटें समाप्त करनी होंगी। वित्त मंत्री ने कहा कि छूटों को बीच में समाप्त करना उचित नहीं होगा क्योंकि हो सकता है कि कुछ उद्योगों की स्थापना उनके आधार पर हुई हो। इसलिए निगमित टैक्स दर को घटाकर 25 प्रतिशत तभी किया जा सकेगा जबकि उचित समय में सभी तरह की छूट समाप्त कर दी जाएं।
उल्लेखनीय है कि पिछले सप्ताह पेश आम बजट में जेटली ने 250 करोड़ रुपये तक के कारोबार वाली कंपनियों के लिए 25 प्रतिशत कंपनी कर का प्रावधान किया। जेटली ने कहा कि छूटों को ध्यान में रखा जाए तो बाकी लगभग 7000 कंपनियों के लिए औसत कर दर लगभग 22 प्रतिशत होगी।
मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।
Latest Business News in Hindi – बिज़नेस समाचार, व्यवसाय न्यूज हिंदी में | Navbharat Times