सब-इन्स्पेक्टर कर रहा था तस्करी, तलाशी में 20 किलो सोना बरामद
|बहराइच
नेपाल नागरिक पुलिस में तैनात एक एसआई (सब-इन्स्पेक्टर) को सोने की तस्करी के मामले में गिरफ्तार किया गया है। शनिवार को नेपाल के खुफिया विभाग नेपाल अनुसंधान विभाग की विशेष टीम ने काठमांडू से नेपालगंज आ रहे एसआई को 20 किलोग्राम सोने के साथ गिरफ्तार किया। पकड़े गए एसआई को खुफिया विभाग के मुख्यालय ले जाया और बरामद किए गए सोने को नेपाल कस्टम के हवाले कर दिया गया है।
नेपाल नागरिक पुलिस में तैनात एक एसआई (सब-इन्स्पेक्टर) को सोने की तस्करी के मामले में गिरफ्तार किया गया है। शनिवार को नेपाल के खुफिया विभाग नेपाल अनुसंधान विभाग की विशेष टीम ने काठमांडू से नेपालगंज आ रहे एसआई को 20 किलोग्राम सोने के साथ गिरफ्तार किया। पकड़े गए एसआई को खुफिया विभाग के मुख्यालय ले जाया और बरामद किए गए सोने को नेपाल कस्टम के हवाले कर दिया गया है।
शनिवार दोपहर काठमांडू से बांके जिला मुख्यालय नेपालगंज आ रही एक प्राइवेट बस को नेपाल अनुसंधान विभाग की स्पेशल टीम ने ठोस सूचना के आधार पर नेपालगंज में रोक लिया। बस में सवार नेपाल पुलिस में कार्यरत एसआई कुलबहादुर राई की तलाशी ली।
टीम को तलाशी के दौरान 20 किलो सोना मिला। सोने की यह खेप काठमांडू से नेपालगंज लाई जा रही थी। नेपाल स्थित पुलिस सूत्रों के मुताबिक, कुलबहादुर लंबे समय से सोने की तस्करी कर रहे थे। स्पेशल टीम इन्हें गिरफ्तार कर काठमांडू की ओर गहन पूछताछ के लिए लेकर चली गई।
मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।
UP News, Uttar pradesh news, UP news in hindi, यूपी न्यूज़, समाचार, खबर