सफेद गेंद की जंग से पहले कोहली ने लाल गेंद पर आजमाए हाथ
|भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली अपने खेल को निखारने के लिए लगातार मेहनत करते रहे हैं। इंग्लैंड में खेली जा रही चैंपियंस ट्रोफी में विराट को ऑफ स्टंप से बाहर जाती गेंदों पर कुछ परेशानी हो रही थी इससे निपटने के लिए वह खास मेहनत कर रहे हैं।
रविवार को साउथ अफ्रीका के खिलाफ होने वाले ‘क्वॉर्टर फाइनल’ मुकाबले से पहले विराट ने लाल ड्यूक बॉल से अभ्यास किया। कोहली ने बीच वाले नेट पर पहुंचे। इस नेट पर उन्हें फील्डिंग कोच आर श्रीधर, थ्रोडाउन एक्सपर्ट राघवेंद्र और बैटिंग कोच संजय बांगड ने उन्हें थ्रोडाउन पर अभ्यास कराया।
बांगड इस बीच टेस्ट मैचों में उपयोग की जाने वाली लाल ड्यूक गेंद से थ्रोडाउन करा रहे थे। वनडे से पहले अमूमन लाल गेंद से बल्लेबाज अभ्यास नहीं करते हैं। लाल गेंद हवा में अधिक स्विंग होती है और इसलिए कोहली ने उस पर अभ्यास किया। सफेद गेंद अधिक स्विंग नहीं होती और अगर कोई स्विंग गेंदबाजी के सामने अभ्यास करना चाहता है तो वह लाल गेंद का उपयोग करता है। श्रीधर और राघवेंद्र ने हालांकि सफेद गेंद से थ्रोडाउन किया।
मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।
क्रिकेट समाचार, India vs England Cricket News in Hindi, Latest Cricket News – Navbharat Times