सफाई कर्मचारियों का विरोध जारी, केजरीवाल ने बीजेपी पर लगाया अनियमितता का आरोप
|राजधानी में सफाई कर्मचारियों की जारी हड़ताल के चलते पूर्वी दिल्ली की सड़कों पर कचरे के ढेर लगने के बीच मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने एमसीडी के पार्षदों पर इन कर्मचारियों की पगार अपनी जेबों में भरने का आज आरोप लगाया।
केजरीवाल ने ट्वीट किया, ‘भाजपा दिल्ली के साथ गंदी राजनीति कर रही है। उनके पार्षद एमसीडी कर्मचारियों की पगार के पैसे का गबन कर रहे हैं और फिर दिल्ली की सडकों पर कचरा फेंक रहे हैं।’ मुख्यमंत्री का यह ट्वीट उनकी सरकार द्वारा पूर्वी दिल्ली नगर निगम को 119 करोड़ रपये का अग्रिम भुगतान करने की घोषणा किए जाने के अगले दिन सामने आई है।
BJP playing dirty politics wid Delhi. Their councillors siphoned funds meant 4 salaries of MCD employees n then throw garbage on Del roads https://t.co/4uVuXLjyMa
— Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) January 9, 2017
इससे पहले सफाई कर्मचारियों ने सोमवार को केंद्र सरकर और आम आदमी पार्टी के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया। बता दें कि ये कर्मचारी अपनी तीन महीने से तनख्वाह नहीं मिलने के कारण विरोध कर रहे हैं। राधू पैलेस से लक्ष्मी नगर मेट्रो स्टेशन तक इन्होंने मार्च भी किया।
मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।