सदर बाजार में नोटिस, सीलिंग की चेतावनी
|ऐतिहासिक चांदनी चौक इलाके में कन्जर्वन व अन्य चार्ज जमा करने के नोटिस दिए जाने के बाद नॉर्थ एमसीडी ने अब एशिया की सबसे बड़ी मार्केट सदर बाजार के दुकानदारों को भी नोटिस जारी कर दिए हैं। दुकानदारों में इन नोटिसों को लेकर हड़कंप मचा हुआ है। एमसीडी ने चेतावनी जारी कर दी है कि अगर चार्ज जमा नहीं कराए गए तो उनके खिलाफ एक्शन होगा, जिसमें सीलिंग भी शामिल है। दुकानदार परेशान हैं कि वे स्पेशल एरिया में आते हैं, फिर भी उनसे चार्ज क्यों मांगा जा रहा है। जल्द ही एमसीडी नेताओं से मिलकर गुहार लगाएंगे दुकानदार।
केंद्र सरकार के एक आदेश के बाद मिक्स लैंड यूज या कमर्शल सड़कों पर चल रही दुकानों और कारोबारी गतिविधियां चलाने वालों को 15 जनवरी तक कन्वर्जन आदि शुल्क जमा कराने की छूट दी गई है। लेकिन इसके बावजूद नॉर्थ एमसीडी के बिल्डिंग विभाग ने दुकानदारों को यह चार्ज जमा कराने के नोटिस जारी कर दिए हैं। अभी हाल ही में चांदनी चौक की गलियों तक में नोटिस जारी कर दिए गए थे। अब एरिया की सबसे बड़ी मार्केट सदर बाजार के दुकानदारों को नोटिस जारी कर दिए गए हैं। नोटिस में कहा गया है कि वे तीन दिन के भीतर अपना कन्वर्जन चार्ज आदि जमा कराएं वरना उनके खिलाफ एक्शन किया जाएगा। इसमें सीलिंग भी शामिल है।
नॉर्थ एमसीडी सूत्रों के अनुसार कई दुकानदारों को नोटिस जारी कर दिए गए हैं। नोटिस देने की यह प्रक्रिया जारी रहेगी और इसका दायरा भी बढ़ाया जाएगा। ये नोटिस इसलिए दिए जा रहे हैं, क्योंकि सुप्रीम कोर्ट इन्हें वसूलने के आदेश जारी कर चुका है। लेकिन इन नोटिसों से दुकानदार खासे घबराए हुए हैं। उन्हें इस बात की जानकारी है कि दस साल पहले भी सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर बाजार में सीलिंग की गई थी। इस मसले पर कन्फेडरेशन ऑफ सदर बाजार ट्रेडर्स एसोसिएशन के महासचिव देवराज बवेजा का कहना है कि मास्टर प्लान-2021 पुरानी दिल्ली के चांदनी चौक, सदर-पहाड़गंज जोन को स्पेशल एरिया घोषित किया गया है। इसका मतलब है कि यहां चल रही कारोबारी गतिविधियां सालों पुरानी है इसलिए यहां के दुकानदारों से कन्वर्जन चार्ज आदि शुल्क देने से मुक्त रखा गया है। इसके बावजूद दुकानदारों को नोटिस क्यों भेजे जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि बाजार के करीब 9 हजार दुकानदार आजकल खासे दहशत में है। इस मसले को लेकर दुकानदार जल्द ही एमसीडी नेताओं से मिलेंगे और उनके सामने अपना पक्ष रखेंगे।
दूसरी ओर सूत्र बताते हैं कि नॉर्थ एमसीडी अधिकारी 15 जनवरी तक का इंतजार कर रहे हैं। इस तिथि तक पुरानी दिल्ली के जिस भी दुकानदार ने कन्वर्जन चार्ज जमा करा दिया है तो उसे बख्श दिया जाएगा। लेकिन उसके बाद बिना नोटिस दिए दुकानों को सील करने की कार्यवाही शुरू कर दी जाएगी। एक अधिकारी के अनुसार हम जब-तब नोटिस जारी करते रहते हैं, लेकिन आजकल सुप्रीम कोर्ट और मॉनिटरिंग कमिटी के कारण दुकानदार इन नोटिसों को लेकर ज्यादा बवाल कर रहे हैं।
मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।
Delhi Political News in Hindi, दिल्ली राजनीति समाचार, खबर , Delhi Politics News