सड़कों पर कबाब बेच रहा नॉर्थ कोरिया का खूंखार ‘तानाशाह’, जानें क्या है सच!

इंटरनेशनल डेस्क. नॉर्थ कोरिया की ओर से रविवार को एक और मिसाइल लॉन्च की गई, जिसकी रेंज 2000 किमी से ज्यादा बताई जा रही है। इसके चलते नॉर्थ कोरिया के तानाशाह एक बार फिर से सुर्खियों में है। इसी सिलसिले में आज हम उनके हमशक्ल उस व्यक्ति के बारे में बता रहे हैं, जो चीन की सड़कों पर कबाब बेचता है और अब किम जोंग के चलते पूरे चीन में पॉप्युलर हो चुका है। दोनों के बीच फर्क करना मुश्किल…     – ऊपर दिख रही फोटो में सबसे क्रूर तानाशाह है और दूसरा कबाब बनाने वाला।  – लेकिन, पहली नजर में इन दोनों के बीच फर्क करना काफी मुश्किल है। – चीन शेनयांग शहर में कबाब की दुकान चलाने वाले इस शख्स का नाम मांचू तुआन है। – मांचू हूबहू उत्तर कोरियाई शासक किम जोंग उन के हमशक्ल नजर आते हैं। – तकरीबन दो साल पहले तक मांचू को ही किम जोंग-उन के बारे में पता नहीं था। – उन्हें यह बात एक कस्टूमर ने ही बताई। मांचू वैसे ही किम जोंग की तरह नजर आते थे। बाद में उन्होंने अपनी हेयर स्टाइल और पहनावा भी किम जोंग की तरह कर लिया।   दुकान पर लगी रहती है सेल्फी लेने वालों की भीड़ – यहां तक कि मांचू चीन के कई…

bhaskar