‘सचिन सागा’ नाम के खेल के साथ गेमिंग की दुनिया में उतरेंगे सचिन तेंडुलकर
|नई दिल्ली
क्रिकेट की दुनिया के भगवान कहे जाने वाले भारतीय दिग्गज मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंडुलकर अब गेमिंग की दुनिया में भी उतरने जा रहे हैं। सचिन के औपचारिक गेम का नाम है ‘सचिन सागा’। सचिन इस खेल को लेकर काफी उत्साहित भी हैं। इस गेम का ट्रेलर यूट्यूब पर भी आ चुका है।
क्रिकेट की दुनिया के भगवान कहे जाने वाले भारतीय दिग्गज मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंडुलकर अब गेमिंग की दुनिया में भी उतरने जा रहे हैं। सचिन के औपचारिक गेम का नाम है ‘सचिन सागा’। सचिन इस खेल को लेकर काफी उत्साहित भी हैं। इस गेम का ट्रेलर यूट्यूब पर भी आ चुका है।
अपने पहले औपचारिक गेम के संबंध में सचिन का कहना है, ‘यह बहुत रोमाचिंत करने वाली बात है कि मेरा पहला डिजिटल गेम डिवेलप हो रहा है। मैं बहुत सी चीजें करता हूं और यह एक ऐसा अनुभव जिसका मजा हम सब मिलकर उठाएंगे।’
JetSynthesys प्राइवेट लिमिटेड कंपनी के वाइस-चेयरमैन राजन नवानी और मैनेजिंग डायरेक्टर ने शुक्रवार को सचिन के इस पहले औपचारिक खेल के बारे में घोषणा की। PlayIzzOn गेमिंग कंपनी इस खेल को डिवेलप कर रही है।
मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।
Cricket News in Hindi, Latest Cricket News, क्रिकेट समाचार – Navbharat Times